करवा चौथ का व्रत तोड़ने से क्या होता है ? :- हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवाचौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं। इस व्रत में महिलाएं सारे दिन निर्जला उपवास रखती हैं और अगर किसी कारण अगर ये व्रत टूट जाए तो इसे पाप माना जाता है क्योकि ये व्रत सुहागन अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती है व्रत टूटने पर हमे परेशान नहीं होना है इसकी वजाए हमे चाँद देव और शिव पार्वती से शमजाचना करनी है और पूजा करनी है और अपने पति से आशिर्बाद लेना है
करवा चौथ कब है ?
Karwa Chauth 2024: कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है जो की इस बर्ष 20 Oct 2024 रविबार, 6:46 am से लेके सोमबार, 21 Oct, 2024, 4:16 am तक है, जानि की कल करवा चौथ मनाया जाएगा। इस करवा चौथ के दिन सुहागन अपने पति के लिए व्रत रखती है और अपने पति की लंबी उम्र की प्राथना करती है। इस दिन सुहागन बिन पानी के पूरा दिन रहती है और शाम को चाँद निकलने के बाद पति अपने पत्नी को पानी पीला कर व्रत तोड़ता है।
Karva Chauth Ka Vrat Me Rakhne Ke Fayde
करवा चौथ के इस फेस्टीवल में पत्नी अपने पति की लंबी आयु की पार्थना करती है और करवा चौथ के व्रत रखने से पति और पति के विच के रिश्ते मज़बूर बनते है और प्यार बढ़ता है। इसलिए करवा चौथ हर बर्ष मनाया जाता है ताकि पति और पत्नी के रिश्ते हमेशा मज़बूत बने रहे। पति और पत्नी इस दिन एक दूजे के लिए सुःख और समृद्धि की कमान करते है।
Karva Chauth Sargi Time
करवा चौथ के व्रत की शुरुआत सरगी से होती है और सरगी सूर्योदय से 2 घंटे पहले खाई जाती है। करवा चौथ पर सूर्योदय 6 बजकर 30 मिनट पर होगा, ऐसे में सरगी ब्रह्ममुहूर्त में यानी 4 5 बजे के आसपास खा सकती है।
करवा चौथ का चांद कब निकलेगा ?
इस साल करवा चौथ का व्रत 20 Oct 2024 कल है। करवा चौथ का चाँद रात्रि 9:10 बजे तक दिख सकता है और चाँद को देखने के बाद ही पत्नी अपने व्रत को तोड़ पायेगी।
करवा चौथ पूजन विधि सामग्री ?
1. करवाचौथ व्रत की कथा,
2.फूल,
3. कलश भर जल,
4.हल्दी,
5.चावल,
6.मिठाई,
7.कच्चा दूध,
8.पान,
9.मिट्टी का करवा (कलश),
10.दही,
11.देसी घी,
12.शक्कर,
13.शहद,
14.नारियल,
15.करवा माता की तस्वीर,
16.छलनी।
Karva Chauth mehndi designs !
करवा चौथ के दिन मेहँदी डिज़ाइन में ये कुछ खास डिज़ाइन है जो की सुहागन करवा चौथ के दिन अपने हाथो पर बनते है :-
करवा चौथ स्पेशल साड़ी !
करवा चौथ के दिन कुछ इस तरह की साड़ी पहने से आप और बी खूबसूरत लगोगे :-
Karva Chauth Shayari For Husband !
1. आज फिर आया है मौसम प्यार का
ना जाने कब होगा दीदार चांद का
पिया मिलन की रात है ऐसी आई
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का।
2. जो मेरी हर मुस्कान की वजह है,
जो मेरी सारी खुशियों की वजह है,
ऐसे प्रिय पतिदेव को
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
3.चांद की पूजा करके
करती हूं मैं, तुम्हारी सलामती की दुआ
तुझे लग जाए मेरी भी उमर
गम रहे हर पल तुझसे जुदा।
4.पूरा दिन रखना है आज उपवास
पति जल्दी घर आये यही है आस
पति के हाथो जल पीकर
पूरा होगा अपना करवा चौथ का उपवास
सो आज मत करना हमे निराश।
5. चांद का इंतजार है दिल में,
करवा चौथ का व्रत हो पूरा,
मिले प्यार में हमेशा खुशियां।
करवा चौथ की बधाई!
Lovely Professional University (LPU ) organized a beautiful and heartfelt event in celebration of Karva Chauth !
Lovely Professional University organized a beautiful and heartfelt event in celebration of Karva Chauth! 💫
The special occasion was filled with love, traditions, and cultural activities, bringing together the LPU family to honor this cherished festival. #KarvaChauth pic.twitter.com/arjpl3uvWp
— Division of Student Welfare – LPU (@dsw_lpu) October 19, 2024