Site icon Dinbar Khabar

25बां भारत रंग महोत्सव 2024,1 फरबरी से होगा शुरू,15 शहरों में होगा आयोजित !

_____Bharat Rang Mahotsav from 1 Feb to 21 Feb
_____Bharat Rang Mahotsav from 1 Feb to 21 Feb
Bharat Rang Mahotsav 2024: इस लेख में हम आपको बताने की कोशिश करेंगे की दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय एक थिएटर महोत्सव, भारत रंग महोत्सव, आयोजित कर रहा है, जो 1 फरवरी से 21 फरवरी तक देशभर में 15 शहरों में होने। बड़ा नेशनल वाला है।

कौन करेगा उद्घाटन ?

__Bharat Rang Mahotsav__

महाराष्ट्र के राज्यपाल, श्री रमेश बैस, दिनांक 1 फरवरी 2024 को मुंबई में राष्ट्रीय प्रदर्शनी कला केंद्र में “भारत रंग महोत्सव” 2024 का उद्घाटन करेंगे।भारत रंग महोत्सव का उद्घाटन समारोह मुंबई के एनसीपीए में होगा और कार्यक्रम “हमारे राम” नाटक के साथ शुरू होगा, जिसमें एनएसडी के पूर्व छात्र आशुतोष राणा होंगे।महोत्सव में 150 से अधिक प्रदर्शन, कार्यशालाएं, मास्टरक्लासेस, और चर्चाएं शामिल होंगे ।

भारत रंग महोत्सव का थीम !

इस साल के महोत्सव का थीम “वसुधैव कुटुम्बकम, वंदे भारंगम” के आस-पास है, जिससे थीएटर और कलाकारों के बीच वैश्विक एकता को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

भारत रंग महोत्सव का उद्देश्य क्या है ?

इस वर्ष का महोत्सव ‘रंग हाट’ को पेश करने जा रहा है, एक वार्षिक पहल, जिसका उद्देश्य एशिया के पहले वैश्विक थिएटर बाजार की स्थापना करना और थिएट्रिकल डोमेन में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को पोषित करना है।”

भारत रंग महोत्सव का ब्रांड एंबेसडर कौन है ?

___Brand Ambassdor of Bharat

ड्रामा स्कूल ने इस साल के महोत्सव के लिए अभिनेता और एनएसडी के पूर्व छात्र पंकज त्रिपाठी को ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया है।

महोत्सव के बारे में बात करते हुए त्रिपाठी ने कहा कि ‘रंगदूत’ की भूमिका के जरिए वह भारंगम के बारे में जानकारी छोटे शहरों और आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.

पंकज त्रिपाठी जी ने कहा की इस रंग महोत्सब में न केबल थिएटर एक्टर बाल्की आम जनता बी शामिल हो। और उन्होंने कहा के मेरी यही कोशिश होगी की ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरित करू और इस रंग मोहत्सब को आदिक से आदिक लोग देखे और ज्यादा से ज्यादा युबा भी इस मोहत्सब में रूचि ले।

किन् शहरों में होगा भारंगम महोत्सव का आयोजन !

किन् शहरों में होगा भारंगम महोत्सव का आयोजन : मुंबई, पुणे, भुज, विजयवाड़ा, जोधपुर, डिब्रूगढ़, भुवनेश्वर, पटना, रामनगर, अगरतला और श्रीनगर सहित कुछ नए और पुराने स्थानों पर किया जाएगा

एनएसडी के अध्यक्ष और अनुभवी अभिनेता परेश रावल ने कहा !

एनएसडी (National School of Darma) के अध्यक्ष और अनुभवी अभिनेता परेश रावल ने कहा ‘रंगमंच जितना अधिक फलेगा-फूलेगा, समाज उतना ही आगे बढ़ेगा। और जब कोई समाज प्रगति करता है, तो रंगमंच फलता-फूलता है

 

youtube videos

 

Exit mobile version