iQOO Pad 2 : पिछले साल iQOO पैड को लॉन्च करने के बाद, ऐसा लगता है कि iQOO आगामी महीनों में iQOO पैड 2 के लिए तैयारी कर रहा है। iQOO कंपनी ने अभी इस की जानकारी ऑफिशली नहीं दी है। iQOO कंपनी मार्केट में अपना एक और नया टैबलेट लाने की तैयारी कर रही है। अगर आप भी वर्ष 2024 के अंदर कोई नया टैबलेट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार अपकमिंग इस नए टैबलेट के बारे में जरूर जानना चाहिए जो क्या आपके लिए कीमत और फीचर्स के मामले में बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
iQOO Pad 2 Launch Date
रिपोर्ट्स के माने अभी IQOO कंपनी की तरफ से अभी इस नए टैबलेट की लॉन्च डेट को लेकर खुलासा नहीं किया गया है।। कंपनी की तरफ से अभी इस टैबलेट की अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से इस नए टैबलेट की कुछ संभावित जानकारी देखेंगे।
iQOO Pad 2 Specification
Display: 13-inch LCD 3K 144Hz display.
Chipset: MediaTek Dimensity 9300 SoC.
Rear cameras: 13MP rear sensor.
Front camera: 8MP.
Storage: 16GB RAM and 512GB storage.
Battery: 11,500mAh battery with 80W fast charging.
iQOO Pad 2 Display
रिपोर्ट्स के माने तो IQOO कंपनी अपने इस iqoo pad 2 में 13 इंच की एलसीडी पैनल डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ में 1.5K का रेजोल्यूशन देखने को मिलेगा। कंपनी इस टेबलेट में यूजर को हर एक फ़ीचर बेहतर देने का सोच रही है।
iQOO Pad 2 Processor
अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो इस iqoo pad 2 में आपको Media Tek का Dimencity 9300 प्रोसेसर मील सकता है। इस टेबलेट में गेमिंग बहुत ही अच्छे से होगी और यूजर को गेमिंग को ले के इस टेबलेट में कोई परेशानी नहीं आने वाली।
iQOO Pad 2 Battery
संभावित की बैटरी की बात करें तो इसमें बैटरी भी काफी तगड़ी देखने को मिल जाएगी। बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस अपकमिंग टैबलेट के अंदर 11,500mAh की बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस नए टैबलेट के अंदर 80W का चार्जर भी देखने को मिल सकता है।
iQOO Pad 2 Price
भारतीय बाजार में इस नए टैबलेट की कीमत लगभग लगभग ₹40,000 के आसपास हो सकती है।