Site icon Dinbar Khabar

IND vs ENG 1st Test:इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत हासिल की,टीम इंडिया के लिए यह एक शर्मनाक हार !

england win
england win

India vs England 1st Test: पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराकर 5 मैचो की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है

दूसरी पारी में भारत को मैच जितने के लिए 231 रन का टारगेट मिला था लेकिन इंग्लैंड की स्पिन बोलिंग के आगे भारतीय बल्लेबाज़ों ने सिर्फ 202 रन ही बनाए

 

1st Inning England: इंग्लैंड ने पहली इनिंग में 246 रन ही बनाए और पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बेन स्टोक्स ने 70 रन बनाए और जोंनि बैर्स्तोव ने 37 रन बना कर इंग्लैंड को 246 तक पहुंचाया और इंडिया बोलिंग में रविचंद्रन आश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए

ashwin

1st Inning India: इंडिया ने पहली पारी में 436 रन बनाए जिसमे सबसे ज्यादा रन जडेजा ने 87 , राहुल 86 और जैस्वाल ने बी 80 बनाया बक्की सभी ने थोड़ा थोड़ा स्कोर बना के स्कोरकार्ड को 436 तक पहुंचाया और इंग्लैंड की बोल्विंग की बात की जाए तो बोलिंग में पहली पारी में जो रुट ने 4 विकेट लिए और रेहान अहमद ने 2 विकेट लिए

2nd Inning England: इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बना दिए जिसमे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़  (Player of the match) ollie pope थे जिन्होंने 196 रन बनाए और इंग्लैंड को इस टेस्ट मच में जीबित रखा इंडिया की बोलिंग की अगर बात करे तो सबसे ज्यादा विकेट बुमराह ने 4 विकेट और आश्विन ने 3 विकेट लिए

 

2nd Inning India: इंडिया टीम तो जीत के लिए 231 का टारगेट मिला लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया हलाकि रोहित शर्मा ने 39 बनाए लेकिन ये काफी नहीं थे जैस्वाल 15 रन ही बना पाए दूसरी इनिंग में ,राहुल ने भी कोशिश की लेकिन बे सिर्फ 22 रन ही बना पाए

लास्ट विकेट के लिए 25 की सायेदारी हुई बुमारह और सिराज की बीच में लेकिन सिरज जल्दी में अपनी विकेट दे बैठे और इंडिया टीम को 28 रनों से एक शर्मनाक हर का सामना करना पड़ा

इंग्लैंड की बोलिंग में तूफान मचाते दिखे स्पिंग बॉलर टॉम हार्टली जिन्होंने 26.0 ओवर में 62 रन दे कर 7 विकेट अपने नाम किये

Exit mobile version