Site icon Dinbar Khabar

Poonam Pandey Death News:अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर सुन कर फ़ैन्स सदमे में !

_____Poonam Pandey Death News with Cervical Cancer at age of 32 Years
_____Poonam Pandey Death News with Cervical Cancer at age of 32 Years

Poonam Pandey Death News: इस लेख में हम आपको बताएगे की अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे का 32 की उम्र में सर्विसेल कैंसर (Cervical Cancer) से निंदन हो गया।2 फरबरी को पूनम पांडेय के आदिकारिक सोशल मीडिया इंटाग्राम पोस्ट में ये निंदन की जानकारी दी गयी। पोस्ट में बताया गया की गुरुबार के रात को पूनम पांडेय का सर्वाइकल कैंसर के कारण निदन हो गया है। हलाकि लोगो और उनके फ़ैन्स के लिए उनके मौत की खबर पर जाकीन करना मुश्किल है। क्युकी आजकल की जनरेशन के ली एक इंस्पिरेशन है।

Poonam Pandey Death News Shocking To Fans:

अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर हर किसी के लिए झटके की तरह है। खुद की फिट रखने के लिए एक्सरसाइज और जीम में पसीना बहाने तक, सब कुछ करती थी। ऐसे में सिर्फ 32 साल की उम्र में अचानकं कैंसर से निदान होना इस पर यकीन करना मुश्किल है।

बिग्ग बॉस 17 विनर मुनावर फारुकी !

बिग्ग बॉस 17 विनर मुनावर फारुकी (Bigg Boss 17 Winner) को भी पूनम पांडेय (poonam pandey) के निदान की खबर सुन कर यकीन नहीं हो रहा। और उन होने अपने ट्विटर हैंडल ट्वीट में अपना दुःख जाहिर किया उन होने लिखा “चौंका देने वाला! समाचार संसाधित नहीं कर सकता 💔पूनम बहुत अच्छी इंसान थीं. उदास। फाड़ना “

पूनम पांडेय और मुनावर फारुकी दोने रियलिटी शो Lock upp साथ में कर चुके है।

अभी हालही में पूनम पांडेय ने मुनावर फारुकी की सपोर्ट की थ जब मुनावर बिग्ग बॉस के घर के अंदर थे। पूनम पांडेय का वायरल वीडियो जिसमे देखा जा सकता है।

#PoonamPandey has supported #MunawarFaruqui during Big Boss 17

ONE OF HER FANS TWEET :-
@iPoonampandey
“is no more 🥹💔
Watching her and Munawar’s brother sister bond in lockupp 🥺♥️
She is purest soul ever 🫠♥️
May God give her soul peace “🙏🏻

#MunawarFaruqui #PoonamPandeyDeath 💔

 

क्या होता है सर्वाइकल कैंसर ?

Cervical Cancer:सर्वाइकल कैंसर वह कैंसर है जो गर्भाशय ग्रीवा (Cells of the Cervix ) की कोशिकाओं में शुरू होता है। गर्भाशय ग्रीवा गर्भाशय (गर्भ) का निचला, संकीर्ण सिरा है। गर्भाशय ग्रीवा गर्भाशय को योनि (uterus)(जन्म नलिका) से जोड़ती है। सर्वाइकल कैंसर आमतौर पर समय के साथ धीरे-धीरे विकसित होता है

Causes:-

लगभग सभी सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer)ह्यूमन पैपिलोमावायरस (human papillomavirus) के कारण होते हैं, यह एक सामान्य वायरस है जो सेक्स के दौरान एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। एचपीवी (HPV) कई प्रकार के होते हैं। कुछ एचपीवी प्रकार आपके गर्भाशय ग्रीवा में परिवर्तन का कारण बन सकते हैं जो समय के साथ गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का कारण बन सकते हैं, जबकि अन्य प्रकार जननांग या त्वचा पर मस्से पैदा कर सकते हैं।

Cervical Cancer – Symptoms, Causes, Types, Risk Factors !

Exit mobile version