Xiaomi SU7 Price: Xiaomi कंपनी पहले से ही मोबाइल्स और टेबलेट्स के लिए पूरी दुनिया में काफी मशहूर है। Xiaomi कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रॉनिक कार लॉन्च कर के बडी इलेक्ट्रिक कार कंपनी तो शॉक दे दिया है
जैसे की अभी तक तो पूरी दुनिया में TESLA CARS के बारे में बाते हो रही थी लेकिन दिसंबर महीने में पिछले साल , Xiaomi ने चीन में एक आयोजन में अपनी इलेक्ट्रॉनिक कारों का के बारे में बात की थी। Xiaomi ने प्रॉमिस किया है की वो मार्किट में टॉप क्लास परफॉरमेंस, और एडवांस्ड फीचर्स दे गी अपने कस्टमर्स को। Xiaomi कंपनी ने हल ही में अपनी electric car Xiaomi SU7 EV को लॉन्च कर दिया है और कंपनी जल्द ही Xiaomi SU7 EV को इंडियन मार्किट में लॉन्च कर सकती है।
Xiaomi SU7 Launch Date
Xiaomi कंपनी मोबाइल्स फ़ोन्स के लिए काफी मशहूर है पूरी दुनिया में और अब Xiaomi कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार 28 मार्च 2024 को चीन में लॉन्च कर दी। Xiaomi SU7 EV में बहुत से अच्छे फीचर्स है जो की दूसरी इलेक्ट्रिक कार के मुकवाले कही बेहतर होने वाली कार है। ये कार इंडिया में अभी लॉन्च नहीं की है।
Xiaomi SU7 Features, Specifications
Dimensions: 4,997mm in length, 1,963mm in width, and up to 1,455mm in height.
Wheels: wheelbase of 3,000 mm and 19-inch Michelin alloy wheels
Top-speed: 265 kmph, 0-100 kmph in just 2.78 seconds
Range: 810 km range on a single charge.
Battery: 73.6 kWh, 150 kWh battery pack next year
Charging: fast charging,15 minutes 350 km and 510 km
connectivity: Apple CarPlay and iPad
Xiaomi SU7 Comes With Colors
Xiaomi SU7 Speed
Xiaomi कंपनी की Xiaomi SU7 की रफ़्तार की बात की जाए तो कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 265 kmph की स्पीड देती है। इस इलेक्ट्रिक कार की स्पीड 0-100 kmph तक पहुंच जाती है वो भी सिर्फ 2.28 seconds में ही।
Xiaomi SU7 Range
Xiaomi कंपनी की Xiaomi SU7 की अगर रेंज की बात की जाए तो कंपनी इस में 810 km तक चल सकती है वो भी एक बार चार्ज किये हुए। ऐसा लगता ये इलेक्ट्रिक कार बाकी करो के मुकवाले में काफी एडवांस फीचर्स वाली दिख रही है।
Xiaomi SU7 Battery
अगर इलेक्ट्रिक कारो की बात की जाए तो हम आपको बता दे की इस कार में सबसे ज्यादा ज़रूरी पावर यानी बैटरी बहुत ही अच्छी होनी चाहिए तभी तो कोई बी इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट अच्छे से काम कर्जा। इसलिए कंपनी ने अपनी इस Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार में 73.6 kwh , का बैटरी लगाया है जो की काफी अच्छा है। और कंपनी 150 kwh की बैटरी अगले साल तक लगाने का सोच रही है।
Xiaomi SU7 Charging
Xiaomi कंपनी की Xiaomi SU7 में कंपनी फ़ास्ट चार्जिंग देती है 350 से 510 तक ये इलेक्ट्रिक कार चल सकती है सिर्फ 15 minutes के चार्ज में।
Xiaomi SU7 Connectivity
कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इस कार में Apple CarPlay and iPad दिया हुआ है।
Xiaomi SU7 Is Equipped With 16 Active Safety Configurations
Xiaomi SU7 Price In India
रिपोर्ट्स के माने से जानकारी के अनुसार Xiaomi कंपनी की Xiaomi SU7 EV का price चीन में CNY 215,900 और अगर इसे इंडियन प्राइस में देखा जाए तो लगभग 25 लाख तक लांच हुई है ये Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार चीन में।
Xiaomi SU7 Variants
Xiaomi SU7 के वैरिएंट्स की बात की जाए तो ये 3 variants में मिल जाएगी जैसे की ;-
SU7 Standard: CNY 215,900 (approx Rs 25 lakhs)
SU7 Pro: CNY 245,900 (around Rs 29 lakhs)
SU7 Max: CNY 299,900 (approx Rs 35 lakhs).
At the #XiaomiEVLaunch, Mr.@leijun made a sensation unveiling the long-awaited #XiaomiSU7! Powering #XiaomiSU7 Max with #QilinBattery, CATL is #DrivingForward with @Xiaomi to unleash the power of e-mobility! Ready to get stunned? HOP ON!🤩 pic.twitter.com/BGJVrGJ9Tn
— CATL (@catl_official) March 29, 2024