दीपावली कब है 31 अक्टूबर या 1 सितम्बर को ? जानिए सही तारीख !  

____Happy Diwali 2024___
____Happy Diwali 2024___

Diwali 2024 Date:  इस लेख में हम आप को बता दे की हर साल दिवाली मनाई जाती है और दिवाली अक्टूबर और नवम्बर के महीने में आती है इस दिन के लिए सभी देश के लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार करते है।  दिवाली  हिन्दुओ  के लिए   बहुत मशहूर त्योहारों में एक  माना जाता है।  दिवाली के दिन हर घर साज़ और सबर जाते है दिवाली के दिन हर जगह दिवाली की धूम रहती है।

 

लेकिन इस बार लोग अभी कंफ्यूज है दिवाली की डेट को ले के कुछ मानते है की दिवाली 31 अक्टूबर को है और कइयों के तो ये बी मानना है की दिवाली 1 सितम्बर को है इस लेख में हम आप को बता दे की शास्त्रों के अनुसार 31 अक्टूबर यानी गुरूवार को अमावस्था तिथि दिन में 2 बजकर 40 मिनट से लग रही है. इस कारण से दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. दीपावली के त्योहार पर रात्रि में अमावस्या तिथि होनी चाहिए जो कि 1 नवंबर 2024 को शाम के समय

__Happy Diwali 2024 photo__
__Happy Diwali 2024 photo__

 

1. दीपावली कब है (When is Dipawali 2024)

दीपावली को ले लोगो में काफी ख़ुशी का माहौल है देश बार में लेकिन अभी तक कुछ लोग दिवाली की सही डेट को ले कंफ्यूज है।  दिवाली देश भर में क्यों मनाई  क्योकि इस दिन भगवान राम जी ने लंका पति रावण को मार कर 14 बर्ष  बाद अयोध्या  बापिस आए थे। इसी खुसी में  अयोध्या नगरी  के लोगो ने राम के लिए दीपक जलाए थे

 ___Ram Ji Return from Vanvas___
___Ram Ji Return from Vanvas___

और तब से ले के हिन्दू इसे दिवाली के रूप में मानते है।  हम आपको बता दे  की शास्त्रों के अनुसार 31 अक्टूबर यानी गुरूवार को अमावस्था तिथि दिन में 2 बजकर 40 मिनट से लग रही है. इस कारण से दीपावली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी. दीपावली के त्योहार पर रात्रि में अमावस्या तिथि होनी चाहिए जो कि 1 नवंबर 2024 को शाम के समय।

 

2.धनतेरस कब है और क्यों मानते है

इस लेख में हम बात करेंगे की धनतेरस कब और क्यों मनाया जाता है।  इस साल धनतेरस 29 अक्‍टूबर मंगलवार को मनाई जाएगी। इस दिन सोने चांदी के आभूषण और नए बर्तन खरीदने की परंपरा बरसों से चली आ रही है। इससे एक दिन पहले बाजार में काफी बीड देखी जाती है क्योकि लोग धनतेरस के साथ साथ दिवाली के लिए बी नए नए चीज़े खरीदते है।

इस दिन धन के देवता कुबेरजी के साथ ही धन की देवी मां लक्ष्‍मी और गणेशजी की पूजा की जाती है। धनतेरस के शुभ अवसर पर घर में नई झाड़ू और धनिया लाने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर पूरे साल धन समृद्धि बढ़ाती हैं और कृपा बरसाती हैं। इस दिन बहुत से लोग अपने घर में रोजाना के प्रयोग की नई इलेक्‍ट्रॉनिक चीजें भी लाते हैं।

 

3.दीपावली पूजन शुभ मुहूर्त ( Diwali Shubh Muhurat )

इस दिन हमे  नहाने के बाद  नए नए कपडे पहन कर दिवाली की तयारी करनी चाहिए  और शाम को दिवाली की पूजा की तयारी भी, और दीवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इस बार लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त 31 अक्टूबर 2024 को शाम 5 बजे से लेकर रात के 10 बजकर 30 मिनट तक है.

 ___Ganesh ji aur lakshmi Ji ____
___Ganesh ji aur lakshmi Ji ____

4.दीपावली पर लगाएं ये खास भोग ( Dipawali Bhog)

इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को भोग में खीर, बूंदी के लड्डू, सिंघाड़ा, अनार, नारियल, पान का पत्ता, हलवा, मखाने, सफेद रंग की मिठाई, खील, चूरा, इलायची दाने का भोग लगाया जाता है. आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी और परिवार में सुख – समृद्धि आयेगी

 ___Happy Diwali photo 2024__
___Happy Diwali photo 2024__

 

5.दीपावली कैलेंडर 2024

धनतेरस- 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली- 30 अक्टूबर
दिपावली लक्ष्मी पूजा- 31 अक्टूबर
गोवर्धन पूजा- 2 नवंबर
भाई दूज- 3 नवंबर

 6.दीपावली पर ये काम करने चाहिए:

 दिवाली पर घर और दफ़्तर को अच्छे से सजाना चाहिए.

दिवाली पर रंगोली बनाना शुभ माना जाता है.

दिवाली पर घर के प्रवेश द्वार के दोनों ओर दीपक जलाना चाहिए.

दिवाली पर झाड़ू का पूजन करना शुभ माना जाता है.

दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए.

दिवाली पर मां लक्ष्मी के साथ-साथ गणेश जी की भी पूजा करनी चाहिए.

दिवाली पर दीपावली पूजा प्रदोषकाल में करनी चाहिए.

पूजा के लिए स्थापित की गई मूर्तियां पूर्व दिशा की ओर रखनी चाहिए.

पूजा करने वाले को उत्तर दिशा की ओर पीठ करके बैठना चाहिए.

पूजा में कीमती सामान रखना चाहिए.

पूजा में अपने बिज़नेस या पढ़ाई से जुड़ी चीज़ें रखनी चाहिए.

दिवाली पर सोने और चांदी के सिक्के खरीदने चाहिए.

दिवाली पर बरगद के पेड़ की लटकती हुई जटा में गांठ लगाना चाहिए.

7.दीपावली पर ये काम नहीं करने चाहिए:

शाम की आरती के बाद शंख और घंटी नहीं बजाना चाहिए.

दिवाली के दिन जले दीपों को अगले दिन कूड़े में नहीं फेंकना चाहिए.

 

8.दीपावली पर ये उपाय किए जा सकते हैं: 

  • दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा करें.
  • दिवाली के दिन मां लक्ष्मी को सफ़ेद रंग का भोग लगाएं और गरीबों को दें.
  • पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी के 7 दीपक जलाएं और साल पर पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें.
  • दिवाली के दिन शिवलिंग का अभिषेक करें.
  • दिवाली पर हनुमान मंदिर में लाल पताका चढ़ाने से घर-परिवार की उन्नति के साथ ख्याति धन-संपदा बढ़ती है.

 

 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. दिनबरखब्र  इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Comments

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.  दिनबरखब्र इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

 

 

Leave a Comment