• Home
  • क्रिकेट न्यूज़
  • ICC ने जारी किया Champions Trophy 2025 का शेड्यूल; और जानिए कब है भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकावला
Image

ICC ने जारी किया Champions Trophy 2025 का शेड्यूल; और जानिए कब है भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकावला

ICC Champions Trophy 2025 Schedule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जारी किया Champions Trophy 2025 का शेड्यूल, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकावला , 23 फरवरी रविबार को 2:30 pm बजे UAE के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में होगा |

ICC Champions Trophy 2025 Schedule: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जारी किया Champions Trophy 2025 का शेड्यूल, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकावला , 23 फरवरी रविबार को 2:30 pm बजे UAE के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में होगा |

ICC Champions Trophy 2025 की मजवानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है और इसका आगाज़ 19 फरवरी, बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के पहले मैच होगा जो की दोपहर 2:30 बजे नेशनल स्टेडियम, कराची में होगा। इस चैंपियन ट्रॉफी 2025 में 8 टीम हिसा लेगी। भारत ,पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बंगलादेश , ऑस्ट्रेलिया , साउथ अफ्रीका , इंग्लैंड और अफगानिस्तान ।

चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारत टीम के मैच लिस्ट (ICC Champions Trophy 2025 India Team Matches list)

तारीखदिन मैचसमयग्रुप/स्टेजवेन्यू
20 फरवरीगुरुवारभारत बनाम बांग्लादेशदोपहर 2:30 बजेग्रुपAदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
23 फरवरीरविवारभारत बनाम पाकिस्तानदोपहर 2:30 बजेग्रुपAदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
2 मार्चरविवारभारत बनाम न्यूजीलैंडदोपहर 2:30 बजेग्रुपAदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

ICC Champions Trophy 2025 सचेडूले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच पाकिस्तान के लाहौर, रावलपिंडी, कराची, और दुबई में होंगे आपको बता दे की इंडिया टीम के सभी मैच दुबई में ही होंगे और बाकि सभी टीम के मैच पाकिस्तान में होंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल जनि की ICC ने टीम को ग्रुप में रख हुआ है और इंडिया टीम ग्रुप A में है

ग्रुप ए :- आइये बात करते है को सी टीम है ग्रुप ए में भारत ,पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बंगलादेश !

ग्रुप बी :- आइये बात करते है को सी टीम है ग्रुप B में ऑस्ट्रेलिया , साउथ अफ्रीका , इंग्लैंड और अफगानिस्तान ।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल (ICC Champions Trophy 2025 Matches List)

मैच नंबर तारीखदिन मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
पहला मैच19 फरवरीबुधवारपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
दूसरा मैच20 फरवरीगुरुवारभारत बनाम बांग्लादेशग्रुपAदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
तीसरा मैच21 फरवरीशुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
चौथा मैच22 फरवरीशनिवारऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
पाँचवाँ मैच23 फरवरीरविवारभारत बनाम पाकिस्तानग्रुपAदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
छठा मैच24 फरवरीसोमवारबांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
सातवाँ मैच25 फरवरीमंगलवारऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
आठवाँ मैच26 फरवरीबुधवारअफगानिस्तान बनाम इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
नौवाँ मैच27 फरवरीगुरुवारपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशग्रुपAदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
दसवाँ मैच28 फरवरीशुक्रवारऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
ग्यारहवाँ मैच1 मार्चशनिवारइंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
बारहवाँ मैच2 मार्चरविवारभारत बनाम न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
तेरहवाँ मैच4 मार्चमंगलवारसेमीफाइनल 1सेमीफाइनलदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
चौदहवाँ मैच5 मार्चबुधवारसेमीफाइनल 2सेमीफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
पंद्रहवाँ मैच9 मार्चरविवारविजेता सेमीफाइनल 1 बनाम विजेता सेमीफाइनल 2……………..दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की टीम (ICC Champions Trophy 2025 Indian (squad) Players list )

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर

Releated Posts

जानिए क्यों लिखा अभिषेक शर्मा ने नोट – “This One is for Orange Army” | Abhishek Sharma IPL 2025

इस लेख में हम आपको बता दे की 12 मार्च को हुए पंजाब vs सुनरिज़र हैदराबाद के मैच…

ByByDinbarKhabarApr 13, 2025

क्या रिषभ पंत जीता पाएगे आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच अपनी टीम को !

RR VS DC: क्या रिषभ पंत जीता पाएगे आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच अपनी टीम को,…

ByByDinbarKhabarMar 28, 2024

Ipl 2024 Schedule:आईपीएल 2024 का पहला मैच 22 मार्च को कैप्टेन कूल और कैप्टेन एंग्री मैन की टीम के बीच खेला जाएगा ।

Indian Premier League: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण मंडल ने TATA इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के पहले दो हफ्ते…

ByByDinbarKhabarFeb 22, 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top