Ind Vs Eng: क्या यशवी जैस्वाल बना पाएगे 200 रन्स , पहले दिन 179 पर नॉट आउट !

____yashasvi jaiswal 179 run not out in 2nd Test Match Ind vs Eng
____yashasvi jaiswal 179 run not out in 2nd Test Match Ind vs Eng

Ind vs Eng 2nd Test Match:-इस लेख में हम आपसे बात करेंगे भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरे टेस्ट मच के पहल दिन के बारे में। पहले दिन के ख़तम होने तक भारत ने 336/6 रन्स बना लिए है। अगर हम बात करे इस 5 टेस्ट मच की सीरीज की तो इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे है ये इंग्लैंड और भारत के विच में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन के ख़तम होने तक भारत ने 336/6 रन्स बना लिए है।

 1st Inning  Day 1 India Batting

विशाखापटनम स्टेडियम में इंडिया ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। ये फैसला अभी तक तो ठीक ही लग रहा है क्यों की पहले दिन के खेल ख़तम होने तक इंडिया का स्कोर 336/6 नॉट आउट है हलाकि रोहित शर्मा ने 41 बाल खेले लेकिन वो टिक नहीं पाए और 14 रन्स ही बना पाए और इंग्लैंड के बॉलर शोएब बशीर जो की इस मैच में अपना डेब्यू कर रहे है। शोएब बशीर ने अपने डेब्यू मैच में ही इंडिया के कैप्टिन की विकेट ले ये दिन बेहद ही खास रहेगा बशीर के लिए।

गिल 34 रन्स कर एंडरसन का शिकार बने हालॉकि गिल ने यैस्वाल के साथ पर्तेर्शिप की। लयेर 27 रन्स , पाटीदार 32 रन्स, पटेल 27 रन्स , भारत 17 रन्स , और आश्विन और यासीवाल अभी नॉट आउट है

आश्विन और जैस्वाल अभी नॉट आउट है आश्विन 5 रन पर और जैस्वाल 179 के स्कोर पर रन्स आउट है। जैस्वाल के इस 179 रन में 17 चौके , और 5 छक्के भी शामिल है।

जैस्वाल की फोरम हर फॉर्मेट में दिख रही है चाहे वे एक दिवसीय मैच हो या टेस्ट मैच हो या फिर टी ट्वेंटी मैच।

इंग्लिश बोव्लेर्स के छक्के छुड़ा दिए है अकेले जैस्वाल ने।

1st Inning Day 1 England Bowling 

इंग्लैंड की बोलिंग की बात करे तो काफी अच्छी रही। जिसमे पहले दिन के खेल ख़तम होने तक इंग्लैंड अभी तक 6 विकेट ले चुक्का है और उसकी कोशिश होगी की दूसरे दिन के पहले सेशन में ही भारत को आउट कर दे।

बोलिंग में बशीर डेब्यू पर थे उन्होंने 2, विकेट ली है और अहमद ने बी 2, विकेट ले है हार्टले जो की पहले टेस्ट मच के हीरो रहे थे उनको अभी तक एक ही विकेट मिला है और एंडरसन को बी 1 विकेट मिला है ज रुट ने अभी तक खता बी नहीं खोला है।

Leave a Comment