Ind vs Eng 2nd Test Match: तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म, इंग्लैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 332 रन चाहिए। इंग्लैंड के अभी 9 बाकी है। तीसरे दिन का खेल ख़तम होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 67/1, 67 रन बना लिए है और एक विकेट खो दी है। पहली पारी में इंग्लैंड ने सिर्फ 253 रन ही बना पाए और भारतीय बॉलर के आगे घुटने टेक दिए। इंडिया टीम ने अपनी पहले पारी में 396 रन बनाए थे।
Ind Batting 2nd Inning
इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बना दिए। जिसमे सबसे ज्यादा रन शुभम गिल ने बनाए 104 रन 147 बाल में जिसमे 11 चौक्के और 2 छक्के शामिल थे। जैस्वाल ने 17 , रोहित शर्मा ने 13, और िएर ने 29,पटेल ने 45 और आश्विन ने 29 अपनी इस दूसरी पारी में बनाए।
6⃣,4⃣,4⃣
Shubman Gill accelerates against Rehan Ahmed and moves into the 80s 💥💥
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @ShubmanGill | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/n14idRE73B
— BCCI (@BCCI) February 4, 2024
Eng Bowling 2nd Inning
इंग्लैंड ने बोल्विंग में पहले टेस्ट मैच के हीरो टॉम हार्टले ने इस 2nd Test Match में अपने 27 ओवर के स्पेल में 77 रन दे कर हार्टले ने 4 और अहमद ने 88 रन दे कर 3 विकेट एंडरसन ने 29 दे कर 2 विकेट अपने नाम लिए। इंग्लैंड ने टीम इंडिया को दूसरी पारी ने 255 रुक तक ही रोक कर रखा और अच्छी बोलिंग की।
Two wickets in the session as India’s lead passes 350 🏏
Match Centre: https://t.co/tALYxvMByx
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | #EnglandCricket pic.twitter.com/sqNFh2s52o
— England Cricket (@englandcricket) February 4, 2024
Eng Batting 2nd Inning
इंग्लैंड को दूसरा टेस्ट मैच लिए इंडिया टीम ने 399 रन का टारगेट दिए है जिसमे इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट पर 67 रन बनाए है। करवले नॉट आउट है और उनके साथ खेल रहे अहमद बी नॉट आउट मतलब की ये दोनों अभी खेल रहे है करौली ने अभी 29 बनाए है। और अहमद ने 9 रन पर खेल रहे है।
इंग्लैंड चाहेगी की वो इस दूसरे टेस्ट मैच को बी अपने नाम करे और इस सीरीज को 2-0 से आगे ले जाए और सीरीज में अपना दबदबा बना ले। दूसरी तरफ इंडिया टीम की यही कोशिश होगी की इंग्लैंड को 332 न बनाने देना।
Ind Bowling 2nd Inning
आश्विन ने इंडिया टीम के लिए अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड की 1 विकेट ले कर इंडिया टीम की इस मैच में दबदबा बनाने की कोशिश की है। बुमराह ने पहले पारी में बोलिंग करते हुए इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए। बुमराह ने 15.5 ओवर में 45 रन दे कर 6 विकेट अपने नाम किये।
Partnership broken! ⚡️@ashwinravi99 with the opening breakthrough as local lad @KonaBharat takes a fine catch!
England lose Ben Duckett.
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/hO3sJEQslz
— BCCI (@BCCI) February 4, 2024
अन्य पढ़े:- 1. Ind Vs Eng: क्या यशवी जैस्वाल बना पाएगे 200 रन्स , पहले दिन 179 पर नॉट आउट !