PM Modi: मोबाइल को रील्स नहीं पढ़ाई के लिए यूज करें छात्र ! प्राइम मिनिस्टर मोदी जी ने सोमबार को 10 बी और 12 बी के स्टूडेंट्स से लाइव बात की। परीक्षा पे चर्चा में 3 हज़ार स्टूडेंट्स थे।
अगले कुछ महीने बच्चो के एग्जाम शुरू होने वाले है इस पर मोदी जी ने बचो को एडवाइस दी की कैसे बे अपने बोर्ड के एग्जाम में अच्छे नंबर ले के पास हो। करीब पौने घंटे बचो की क्लास ली मोदी जी ने जिस में उन्होंने बच्चो को अच्छा इंसान बनाने के गुर बताऐ।
Creating an environment of trust increases positivity among children. #ParikshaPeCharcha pic.twitter.com/5OM8ho0Cgw
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2024
मोदी जी ने बच्चो से कहा की आप में से बहुत से छात्र पढ़ाई काम और रील्स ज्यादा देखते है। ये एक गलत आदत है बचो में पूरा दिन बे फ़ोन में रील्स देखते रहते है इससे आपकी यादाश शक्ति बी काम होने लगती है और कई आने बीमारिया बे लग जाती है।
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की तरह आप को खुद को बी चार्ज करना चाहिए।
आपको पूरी नींद लेनी चाहिए और खुद को हेअल्थी रखना चाहिए तभी आप तीन जानते का एग्जाम अच्छे से दे पाओगे।
माता पिता के माना करने पर बी बच्चे फ़ोन से दूर नहीं होते इसलिए माता पिता की बिश्बाश बी काम होता है
सिलेबस के प्रैशर को कैसे हैंडल करे
इस के जबाब में मोदी जी ने कहा की हमे हर प्रकार के प्रैशर से डील करना आना चाहिए क्युकी जीवन मई कम्पेशन ज़रूरी है इसके बिना ज़िन्दगी अधूरी है सिलेबस के प्रैशर को बच्चो को अपने टीचर माता पिता के साथ शेयर करना चाहिए और उसको हल निकलना चाहिए।
और बोर्ड एग्जाम के प्रेस्सर को दूर ही रखना चाहिए। ताकि आप अचे से सोच और पड़ा कर अगाम दे पाऐ।
Creating an environment of trust increases positivity among children. #ParikshaPeCharcha pic.twitter.com/5OM8ho0Cgw
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2024
एग्जाम लिखने की प्रैक्टिस करे !
एग्जाम लिखने की प्रैक्टिस करे ताकि आप अच्छे से बोर्ड के एग्जाम में लिख पाऐ। क्युकी लिखने की जितने हमारी तैयारी होंगी हमारा कॉफिडेंस हमारा उतना ही बढ़ाएगा .